ITI Fitter Trade Course Salary Jobs Deatils in Hindi
भारत में जितने भी बड़ी बड़ी Multinational कंपनी है manufacturing कंपनी है उन सभी में फिटर की आवश्यकता होती है। और उन सभी में काम करने वाले व्यक्ति ITI Fitter Trade से ही होते हैं , जो कि हर छोटे-छोटे parts को मिलाकर एक बड़ी Machines बनाते हैं।
आज हर जगह हर शहर में किसी ना किसी प्रकार की कोई ना कोई Factory होती है और फैक्टरी के अंदर कोई ना कोई Product तैयार होकर बाहर निकलता है। ऐसे में उन को तैयार करने में मशीनों का ही इस्तेमाल किया जाता है , तो Friends उन मशीनों को भी कोई ना कोई कंपनी में बनाया गया है | उन Companies में उन मशीनों को बनाने के लिए एक पीटर काम में आते हैं। आज ITI में Fitter Trade काफी ज्यादा Popular Trade बन गया है और वह सारे Student अपनी 10th और 12th के बाद ITI Fitter Trade में जाना चाहते हैं |
आज की Special आर्टिकल के अंदर में आप सभी को Full Details में बताने वाला हूं कि ITI Trade क्या है ? ITI Trade के अंदर हमें क्या-क्या काम करना होता है। ITI Trade के अंदर हमें क्या-क्या सीखने के लिए मिलता है ? ITI Trade में Admission लेने के लिए क्या Eligibility Criteria है , ITI fitter Trade करने के लिए कौन-कौन से Course इस मार्केट में Available है। उन कोर्स को करने के लिए कितने Rupees का खर्च आएगा, कितना समय लगेगा। Course Complete कर लेने के बाद आप कौन कौन सी कंपनी में Job हासिल करोगे । वहां पर आपको पर Month कितने Rupees की Salary मिलेगी। और में एंड में आपको यह भी बताऊंगा कि Course Complete कर लेने के बाद आप कौन कौन से Business Start करके लाखों रुपए की कमाई हर महीना कर सकते हो।
ITI का Fitter trade क्या है ?
तो चलो जानलेते है Fitter Trade के बारे में Full Details में जान लेते हैं | तो सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि ITI का Fitter trade क्या है ? और फिटर ट्रेड के Worker का क्या काम होता है। Fitter trade Mechanical engineering से जुड़ा हुआ Course होता है जो कि Manufacturing sector के अंतर्गत आता है।
और यह Course ITI trade में बहुत ही ज्यादा Popular Course है । Fitter trade में अलग-अलग प्रकार होते हैं जैसे कि Locomotive fitter , Mechanic fitter , Bench fitter, Mind fitter, Petrol fitter , Disel Fitter, pipe fitter, Maintenance fitter , Dai Fitter, Auto fitter|
Turbine fitter , Assembly fitter और Electric fitter और यह सारे प्रकार की fitter trade आपको future में बहुत ही ज्यादा काम आने वाले हैं . क्योंकि एक फीटर का काम यह होता है कि जो भी Factory होती है, उसके अंदर अलग-अलग प्रकार की Machines होते हैं. उस machine को Assemble करने का काम एक fitter का होता है ।
Simple भाषा में बताओ तो छोटे-छोटे parts को connect करके एक बड़ी machine तैयार करने का काम fitter का होता है ताकि जो भी मशीन है, वह अच्छी तरीके से काम कर सके और Manufacturing unit के अंदर कोई problem ना आ सके। जो fitter होता है वह एक Mechanical engineer के अंतर्गत काम करता है . जो mechanical engineer बोलता है। उसके हिसाब से fitter अपना काम करता है. और एक fitter future में mechanical engineer भी बन सकता है .
अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि fitter trade के अंदर हमें क्या-क्या सीखने के लिए मिलता है।
ITI trade के अंदर आपको Theory और सबसे ज्यादा practical knowledge दिया जाता है. क्यों कि ITI के अंदर आपको सब कुछ काम practically करना होता है . यहां पर आपको practical knowledge बहुत ही ज्यादा दिया जाता है जिसमें आपको filling करना सिखाते हैं। drilling करना सिखाते हैं। cutting, measuring , Reaming , trading , tapeping , welding , grinding , turning और machine को assemble करना सिखाते हैं। एक अच्छा fitter बनने के लिए आपको फिटिंग के सारे tools को अच्छी तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। fitter trade के अंदर आपको सब कुछ सिखाया जाता है कि पाइप को कैसे फिट करते हैं। drilling कैसे करते हैं, welding कैसे करते हैं. सब कुछ आपको fitter trade के अंदर full details में सिखाया जाता है।
Eligibility Criteria
हम लोग यह जान लेते हैं कि ITI का fitter trade करने के लिए क्या Eligibility criteria है। यानी कौन-कौन सा Student fitter trade कर सकता है। ITI का Fitter trade करने के लिए आप को मिनिमम 10th pass out होना compulsory है । 10th के बाद आप correctly fitter trade कर सकते हैं , लेकिन मैं आपको recommend करूंगा कि आप अपनी 12th complete करो उसके बाद ITI fitter trade करो . क्योंकि market में डटना ज्यादा compitition हो गया है कि जिसका भी एजुकेशन ज्यादा होगा, उसको job पर रख लेंगे। इसलिए अगर आप 12th पास होकर ITI का course करोगे तो 10th पास होने वाले student के बजाय आप को job मिल जाएगी । इसलिए 12वीं पास होने के बाद ITI का fitter trade करना ITI का fitter trade करने के लिए age limit भी है जिसके अंदर आपकी age minimum 14 साल के ऊपर होनी चाहिए और maximum 40 साल के अंदर होनी चाहिए। 40 साल के ऊपर वाले person ITI का fitter trade course नहीं कर सकते।
ITI का fitter trade करने के लिए कोई percentage का criteria नहीं है। जस्ट आपको अपनी 10th या फिर 12th पास आउट करनी है। उसके बाद आप तुरंत ITI का fitter trade में admission ले सकते हो। इतना ही Eligibility criteria है ITI का fitter trade करने के लिए |
Course & Salary
अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि fitter बनने के लिए हमें कौन सा course करना पड़ेगा। उसको करने के लिए कितना समय लगेगा और उसकी कितने रुपए की फीस आएगी। एक best fitter बनने के लिए आपको ITI का fitter trade करना होता है जिसका duration 2 years का होता है जिसमें हर Six month के बाद एक exam होता है। मतलब इन 2 सालों में total 4 exam होगा और ITI fitter के दूसरे प्रकार होते हैं, जिसमें से कोई भी एक प्रकार आपको चूज करना है और ITI fitter trade के अंदर आपको practical knowledge सबसे ज्यादा दिया जाता है और practical पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। अगर हम लोग इस course की फीस की बात करें तो इस course को करने के दो तरीके हैं। एक तो आप अपने 10th में या फिर 12th में अच्छे मार्क्स से पास करो और गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर एडमिशन ले लो या फिर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले लो।
अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर एडमिशन लेते हो तो आपको एक rupees की भी फीस नहीं देनी होती। पूरा खर्च गवर्नमेंट उठाती है और अगर आप प्राइवेट कॉलेज के अंदर एडमिशन ले लेते हो तो प्राइवेट कॉलेज के अंदर कुल 2 ईयर की फीस ₹30000 तक की होती है।
ITI Fitter Job
अभी हम लोग जान लेते हैं कि एक फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद आप कौन कौन सी कंपनी इस में किन-किन पोस्ट पेर job हैंडिल कर सकते हो और वहां पर आपको पर मंथ कितने रूपीस की सैलरी मिलेगी। आईटीआई का फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद दुनिया की जो भी manufacturing companies है, चाहे वह कार बनाने वाली कंपनी हो। ऑटो बनाने वाली कंपनी में छोटे-मोटे मशीन बनाने वाली कंपनी में कोई भी कंपनी हो जो एक manufacturing companies है। उस कंपनी के अंदर आप job हासिल कर सकते हो। कंपनीज में अलग-अलग post होते हैं जिसकी fitter general post , builder post , mechanical fitter post ,pipe fabricator post , plant maintenance fitter post ।
मशीन ऑपरेटर पोस्ट और टेक्नीशियन की पोस्ट पर job हासिल कर सकते हो। अगर हम लोग आईटीआई फिटर के per month की सैलरी की बात करें तो उसे आईटीआई फिटर को as a fresher ₹10000 की सैलरी दी जाती है जिससे उसके पास 2 ईयर experience आता है तो ₹18000 से ₹20000 की सैलरी per month दी जाती है और जैसी आपके पास 5 साल के ऊपर का एक्सपीरियंस आ जाता है तो एक फिटर को per month ₹25000 से लेकर ₹30000 की सैलरी दी जाती है | और ज्यादा सैलरी पाने के लिए आप job करते mechanical engineering के लिए apply कर सकते हो ।
अगर आप fitter trade complete कर लेते हो तो आपको mechanical engineering में direct 2nd year में एडमिशन मिल जाएगा . तो आपको अपना मैकेनिकल इंजीनियरिंग का फुल course कंप्लीट करना है। उसके बाद आपको एक मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट मिल जाएगी और वहां पर आपको आराम से ₹40000 से लेकर ₹7000 की सैलरी पर मंथ दी जाएगी।
ITI Fitter Business
अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि आईटीआई का फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद हम कौन से बिजनेस स्टार्ट करके लाखों रुपए की कमाई हर महीना कर सकते हैं। ITI का fitter trade complete कर लेने के बाद आप खुद electrician की सर्विस स्टार्ट कर सकते हो। आप अपनी खुद की hardware shop ओपन कर सकती हो । आप अपना खुद का गैरेज ओपन कर सकते हो। आईटीआई का फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद आप प्लंबर का काम भी कर सकते हो। इसके साथ-साथ आप building का शौक भी ओपन कर सकते हो। आप होम सिक्योरिटी सर्विस स्टार्ट कर सकते हो | जिसमें आप कैमरा फिटिंग की सर्विस स्टार्ट कर सकते हो। घर को डिजिटल बनाने की सर्विस स्टार्ट कर सकते हो , और बहुत सारे पैसे हर महीना कमा सकते हो। इसमें थोड़ा टाइम लगेगा, लेकिन जब आपका बिजनेस सेट हो जाएगा | और आप हर महीने ₹100000 के ऊपर का प्रॉफिट बड़ी आसानी से जनरेट कर पाओगे।
Post a Comment
0 Comments