How to Become Air Hostess After 10th in India in Hindi/Air Hostess ka salary kitna hai ?
लड़कियों के लिए एयरहोस्टेस बनना एक शानदार करियर ऑप्शन में से एक है ।क्योंकि एयर होस्टेस को न केवल अच्छी सैलरी मिलती है बल्कि उन्हें दुनिया भर में अलग-अलग जगह पर घूमने और लोगों से मिलने का मौका मिलता है। वैसे यह जॉब पाना इतना भी आसान नहीं है, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ लड़कियों को अपनी सुंदरता और अपनी हेल्थ का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है।
एयरलाइन इंडस्ट्री काफी
तेजी से ग्रो
हो रही है,
जिसकी वजह से
एयर होस्टेस की
डिमांड काफी तेजी
से बढ़ रही
है। एयर होस्टेस
करियर के लिहाज
से काफी अच्छा
करियर ऑप्शन है
।और इंडियन एयरलाइंस
के साथ-साथ
इंटरनेशनल एयरलाइंस में भी
एयर होस्टेस की
डिमांड काफी तेजी
से बढ़ रही
है।जो भी स्टूडेंट
ट्वेल्थ पास कर
लेते हैं उनके
मन में यही
सवाल होता है
कि आगे करियर
कौन सा यूज
करें। तो उनमें
से ही एक
ऑप्शन है एयर
होस्टेस का ।
तो आज की
इस स्पेशल आर्टिकल
के अंदर मैं
आप सभी को
फुल डिटेल में
बताने वाला हूं
कि एयर होस्टेस
क्या होता है?
एयर होस्टेस का
काम क्या होता
है? एयर होस्टेस
बनने के लिए
आपको किन किन
बातों का ध्यान
रखना होता है?
एयर होस्टेस बनने
के लिए क्या
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? एयर
होस्टेस बनने के
लिए मार्केट में
कौन-कौन से
कोर्स अवेलेबल है?
उनका ड्यूरेशन कितना
समय का है?
उनकी कितने रूपीस
की फीस जाएगी?
कोर्स कंप्लीट कर
लेने के बाद
आप कौन-कौन
सी एयरलाइन कंपनीज
में किन-किन
पोस्ट पर जॉब
हासिल कर सकते
हो? वहां पर
आपको पर मंथ
कितनी रूपीस की
सैलरी मिलेगी। और
एंड में आपको
यह भी बताऊंगा
कि एयर होस्टेस
बन जाने के
बाद आप कौन
कौन सी कंट्री
में जाकर अच्छी
खासी सैलरी कमा
सकते हो ?
सबसे पहले हम
यह जान लेते
हैं कि, एयर
होस्टेस किसे कहते
हैं? और एयर
होस्टेस का काम
क्या होता है?
अगर आप अपने
लाइफ में कभी
भी हवाई जहाज
का सफर किया
होगा तो आपने
देखा होगा कि
जिस विमान से
आप यात्रा कर
रहे हैं, उसमें
आपकी किसी भी
सहायता के लिए
कुछ स्टाफ मेंबर्स
मौजूद होते हैं।
जो आपको सर्विस
देते हैं। एयर
होस्टेस हवाई जहाज
पर बैठे हर
एक यात्री को
सुरक्षा प्रक्रिया और आपातकालीन
नियमों को समझाती
है।
एयरोस्टे लोगों को हवाई
जहाज से जुड़े
किसी भी प्रकार
की परेशानियों को
दूर करने में
मदद करती है।
इसके साथ-साथ
एयर होस्टेज का
काम जब भी
विमान लैंड करता
है तो उस
समय यात्रियों को
विमान से बाहर
उतरने के लिए
मदद करने का
काम एरोस्ट्रीट का
होता है। और
विमान में हल्की
फुल्की सफाई भी
करने का काम
एयर होस्टेस का
होता है। उन्हें
ही एयर होस्टेस
कहा जाता है।
उनकी खास ड्रेस
से आप उन्हें
पहचान सकते हो।
लेकिन विमान की
कंपनी और देश
के अनुसार यह
ड्रेस कोड अलग
अलग होता है।
अभी हम यह
जान लेते हैं
कि एयर होस्टेस
बनने के लिए
हमें किन किन
बातों का ध्यान
रखना होता है।
एयर होस्टेस बनने
के लिए आपको
अपनी फिगर को
मेंटेन रखना होता
है। और आपका
चेहरा क्लीन होना
चाहिए। फेस कट
अच्छा होना चाहिए।
आंखें बिल्कुल स्वस्थ
होनी चाहिए। आंखों
में कलर ब्लाइंडनेस
नहीं होना चाहिए।
आंखों से रिलेटेड
कोई भी बड़ी
गंभीर समस्या नहीं
होनी चाहिए। आपका
वजन 50 किलो के
ऊपर नहीं होना
चाहिए। आपकी हाइट
5 फुट से ज्यादा
होनी चाहिए। आपके
शरीर पर जो
भी अंग विजिबल
होता है, उस
अंग पर टैटू
नहीं होना चाहिए।
अगर ल एयर
होस्टेस का ड्रेस
पहनने के बाद
आप का टैटू
हाइड हो रहा
होगा तो उस
समय एयरलाइन कंपनी
आपको एक्सेप्ट कर
लेगी। लेकिन हो
सके तो अपने
शरीर पर टैटू
ना ही बनाओ।
एरोसिस बनने के
लिए आपका कम्युनिकेशन
काफी अच्छा होना
चाहिए। आपकी हिंदी
लैंग्वेज के साथ-साथ इंग्लिश
लैंग्वेज भी काफी
अच्छी होनी चाहिए।
आपकी इंग्लिश लैंग्वेज
में पकड़ अच्छी
होनी चाहिए ।
एयर होस्टेस बनने
से पहले आपको
इन सभी बातों
का ध्यान रखना
चाहिए और इन
सभी बातों को
ध्यान में रखकर
तैयारी करनी चाहिए।
अभी हम ये
जान लेते हैं
कि एक एयर
होस्टेस बनने के
लिए क्या एलिजिबिलिटी
क्राइटेरिया है। यानी
कौन-कौन सा
स्टूडेंट्स एयर होस्टेस
बन सकता है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में वह
सारे स्टूडेंट के
मन में सवाल
आता है। क्या
वॉइस भी एयर
होस्टेस बन सकते
हैं तो इसका
आंसर है, जी
हां, वॉइस भी
एयर होस्टेस बन
सकते हैं। एयर
होस्टेस बनने के
लिए सभी स्टूडेंट
को मिनिमम 12 वीं
पास होना जरूरी
है। लेकिन अभी
कंपटीशन इतना ज्यादा
बढ़ गया है
कि एयर होस्टेस
के लिए ग्रेजुएट
भी अप्लाई करते
हैं। तो कंपनी
उसी स्टूडेंट को
जवाब देती है
जो अच्छा पढ़ा
लिखा हो। तो
मैं आपको रिकमेंट
करूंगा कि आप
अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट
करो। कौन सा
कोर्स करके आप
अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट
करना है, वह
मैं आपको आगे
बताने वाला हूं
।
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको अपनी किसी भी स्ट्रीम के साथ अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेना है। एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए आपकी उम्र 18 साल के ऊपर ओर 30 साल के अंदर होनी चाहिए। तो ही आप एयर होस्टेस की कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हो। एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए एक इंटरव्यू देना होता है जो आपका कॉलेज डिसाइड करता है ।और एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपका मैरिज स्टेटस अनमैरिड होना चाहिए। हालाकि कुछ एयरलाइन कंपनी मैरिड गर्ल्स को भी मौका दे देती है ।पर उनमें भी बहुत ही ज्यादा पैरामीटर्स होते हैं। लेकिन एयर होस्टेस बनने का मौका अनमैरिड गर्ल्स को ज्यादा दिया जाता है।
Course, Duration & Fees in India
अभी हम यह जान लेते हैं कि एक एयर होस्टेस बनने के लिए मार्केट में कौन-कौन से कोर्स अवेलेबल है। उन कोर्स को करने के लिए कितना समय लगेगा और उनको करने के लिए कितने रूपीस की फीस आएगी। एयर होस्टेस बनने के लिए आपको सभी रिक्वायरमेंट प्रोसेस से गुजर रहा होता है ।जो कि एयरलाइंस द्वारा आयोजित किया जाता है । एयर होस्टेस बनने के लिए आपको किसी भी इंस्टिट्यूट में एयर होस्टेस की एविएशन के कोर्स के लिए एडमिशन ले लेना है ।जिसके बारे में आपको आगे बताने वाला हूं। आजकल बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट है,जो एयर होस्टेस बनने के लिए पूरी ट्रेनिंग देते हैं। आप भी किसी भी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सकते हैं। इन सारे इंस्टीट्यूट में सर्टिफिकेट कोर्स, डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स अवेलेबल होते हैं।
इनमें से किसी
भी एक कोर्ट
में एडमिशन लेकर
आप एयर होस्टेस
बन सकती है।
इसके अलावा समय-समय पर
कुछ एयरलाइंस उन
सभी स्टूडेंट्स के
लिए जॉब भी
अवेलेबल करा कर
देते हैं। एयर
होस्टेस की ट्रेनिंग
के दौरान स्क्रीन
टेस्टिंग और एप्टिट्यूड
टेस्ट भी लिया
जाता है। इस
टेस्टसे यह पता
लगाने की कोशिश
की जाती है
कि गंभीर परिस्थितियों
में आप क्या
एक्शन लेते हो।
आपका गुस्सा कितना
कंट्रोल में रहता
है और एक्सीडेंटल
परिस्थिति में आप
कैसा ब्यबहर करते
हो। इन सभी
टेस्ट को इंटरव्यू
में लिया जाता
है।
एयर होस्टेस बनने
के लिए अलग-अलग स्ट्रीम
के स्टूडेंट्स के
लिए अलग-अलग
कोर्सेज बनाए गए
हैं। जैसे अगर
आपने अपनी 12वी
आर्ट्स एंड कॉमर्स
कि स्ट्रीम से
कंप्लीट की है।
तो आप अपनी
12वीं के बाद
या फिर आप
अपने ग्रेजुएशन के
बाद एयर होस्टेस
का सर्टिफिकेशन का
कोर्स कंप्लीट कर
सकते हो ।जो
कोर्स डेढ़ साल
से लेकर 2 साल
का होता है।
अगर आप अपनी
12वी साइंस की
स्कीम से पास
की है,तो
मैं आपको रेकोमेंडेट
करूंगा कि आप
ट्वेल्थ के बाद
डिग्री कोर्स के लिए
जाओ ।जिसमें आप
बीएसपी इन एयर
होस्टेस या फिर
बीएससी एनीमेशन का कोर्स
कर सकते हो।
यह कोर्स 3 इयर्स
का होता है।
इसमें आपको फुल
नॉलेज दी जाती
है।
और एयरलाइन कंपनी साइंस के स्टूडेंट को, बीएससी इन एविएशन, या फिर बीएसएनल इन एयरहोस्टेस का कोर्स करने वाले स्टूडेंट को जल्दी जॉब देती है। और अगर आप अपनी ग्रेजुएशन आर्ट, कॉमर्स, या साइंस की सिम से कंप्लीट की है। तो ग्रेजुएशन के बाद अब पीजी डिप्लोमा इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग का कोर्स कर सकते हो। यह कोर्स कर लेने के बाद आपको तुरंत ही जॉब मिल जाएगा।
Air Hostess Course Fee in India
अगर हम लोग
इन कोर्स की
फीस की बात
करें।तो इन सभी
कोर्स की फीस
अलग-अलग होती
है। जिसे भारत
के बाहर अगर
आप एयर होस्टेस
का कोर्स कर
रहे हो, तो
उसके लिए आपको
फीस लगभग ₹60000 से लेकर
₹120000 तक
की आएगी। अगर
आप साइंस की
सिम से डिग्री
कोर्स कर रहे
हो तो आपको
पर ईयर ₹50000 से लेकर
₹60000 तक
की फीस आएगी
यह कोर्स करने
के लिए। अगर
आप अपने ग्रेजुएशन
के बाद पीजी
डिप्लोमा का कोर्स
कर रहे हो
तो इस स्कूल
कोर्स के लिए
आपको लगभग ₹100000 से लेकर
₹150000 तक
का खर्च आएगा।
Air Hostess Jobs in India
अभी हम यह
जान लेते हैं
कि,एयर होस्टेस
का कोर्स करलेने
के बाद हम
कौन-कौन सी
एयरलाइन कंपनी में किन-किन पोस्ट
पर जॉब हासिल
कर सकते हैं।
और वहां पर
कितने रूपीस की
सैलरी मिलेगी।
एयर होस्टेस का
कोर्स करने के
बाद आप दुनिया
की हर एक
एयरलाइन कंपनी इसके अंदर
जो हासिल कर
सकते हो। बस
आपको उतना कुशल
बनना पड़ेगा ओर
आपको अपने स्किल
पर ध्यान देना
होगा। फिर भी
मैं आपको बता
देता हूं कि
एक एयर होस्टेस
बन जाने के
बाद आप एयर
इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, गो
एयर, जेट एयरवेज,
एयर इंडिया,एयर
एक्सप्रेस, एयर एशिया,एयर एशिया
इंडिया ,सिंगापुर एयरलाइंस , रिलायंस
एयर,स्टार एयर,
इंडियन एयरलाइंस जैसे बोहुत
सारे एयरलाइंस में
इंटरव्यू दे सकते
हो और जॉब
हासिल कर सकते
हो।
अगर हम लोग
जॉब पोस्ट की
बात करें तो
,एयर होस्टेस का
कोर्स कंप्लीट कर
लेने के बाद
आप एयर होस्टेस
मैनेजमेंट सर्विसेज के अंदर
जो हासिल कर
सकते हो। केबिन
क्रू के लिए
जॉब हासिल कर
सकते हो। फ्लाइट
अटेंडेंस के तौर
पर जॉब हासिल
कर सकते हो।
एविएशन सर्विस में एयरलाइन
हॉस्पिटैलिटीज में, एविएशन
मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटल
के अंदर आप
जो हासिल कर
सकते हो। इन
सारी पोस्ट पर
आप जॉब हासिल
कर सकते हो।
Air Hostess Salary in India / Air Hostess ka salary kitna hai ?
अगर हम लोग एयरोसिस की सैलरी की बात करें तो as a फ्रेशर एयर होस्टेस को ₹25000 की सैलरी पर मंथ दी जाती है। जैसे उसके पास टू इयर्स का एक्सपीरियंस आता है ,तो एयर होस्टेस को ₹40000 से लेकर ₹50000 की सैलरी पर मंथ दी जाती है। जैसे ही एयर होस्टेस के पास 5 साल के ऊपर का एक्सप्रेस आ जाता है, उसको ₹80000 से लेकर ₹150000 की सैलरी कई सारे एयरलाइन देते है। अगर हम टॉप कंट्रीज की बात करें तो एयर होस्टेस को सिंगापुर में सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है। इसके बाद कनाडा, जर्मनी ,ऑस्ट्रेलिया ,जापान, यूनाइटेड स्टेट्स, फ्रांस ,नॉर्वे, रशिया जैसे कंट्रीज में आपको अच्छी रूपीस की सैलरी मिलेगी।
Post a Comment
0 Comments