Type Here to Get Search Results !

How to Become a Teacher in Hindi / Teacher kaise bane/India main teacher ka salary kya hota hai ?

How to Become a Teacher ? B.ED Course Details

How to Become a Teacher in Hindi / Teacher kaise bane/India main teacher ka salary kya hota hai ?

पढ़ाई के दौरान हर Students का अलग-अलग सपना होता है ।जिससे कि कोई Doctor बनना चाहता है ,तो कोई Engineer बनना चाहता है। कोई pailot बनना चाहता है, तो कोई देश की सेवा करना चाहता है। उनमें से कई सारे students का सपना यह भी होता है कि उनको future में एक टीचर बनना होता है . तो आपको future में एक  successful teacher बनना है, आपको B.Ed course क्या है इसके बारे में आज से ही पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी होगी . क्योंकि आगे जाकर आपक B.Ed करना है |
 
आज की आर्टिकल के अंदर आप सभी full details में जान पाएंगे कि B.Ed course क्या होता है ? B.ed के अंदर हमें क्या सिखाया जाता है ? B.Ed का course करने के लिए क्या Eligibility criteria है। B.Ed का course  कैसे करें? क्या process होती है? B.Ed का course करने के लिए कितने रूपीस का खर्च आएगा ? B.Ed का course complete कर लेने के बाद अगर आप school  का teacher बनना है तो उसके लिए क्या process है? अगर आपको college का professor बनना है, उसके लिए क्या process है ,और अगर आपको किसी college का या फिर किसी school का principal बनना है तो उसके लिए क्या process है, इसके बारे में full details में बताने वाला हूं. और आपको यह भी बताऊंगा कि आप IIT जैसे बड़े college के अंदर professor कैसे बन पाओगे । आपको government और private colleges के अंदर per month कितनी rupees  की salary मिलेगी? चलिए जानलेतेहै B.Ed course के बारे में full details। सबसे पहले हम लोग यह जान लेते हैं कि B.Ed का course क्या है ?और इसके अंदर हमें क्या क्या सिखाया जाता है?

B.Ed का full form  Bachelor of education होता है । अगर आपको future में teacher  बनना है तो आपको B.Ed का course  करना होता है। यह course 2 साल का होता है। इस course को आप तभी कर सकते हो जब आपका Graduation complete हो गया होगा। B.Ed का course complete कर लेने के बाद आप को बड़ी आसानी से किसी भी government और private  school के अंदर job मिल जाती है।

अगर आपको प्रोफेसर बनना है कॉलेजेस के अंदर। यानी 11th and 12th के student को पढ़ाना है । तो एक college का professor बनने के लिए भी आपको B.Ed का ही course करना होता है । उसकी प्रोसेस में आपको आगे बताने वाला हूं। B.Ed course के अंदर आपको यह सिखाया जाता है कि, बच्चों से किस तरीके से बात करना है? उनको किस तरीके से पढ़ाना होता है ?कैसे उनकी classes  लेनी होती है? इस से related सारि deep में knowledge दी जाती है |

अवि यह जान लेते हैं कि B.Ed का course  करने के लिए क्या eligibility criteria है। अगर आपने पहले से ही ठान लिया है। की आपको B.Ed का course करना है। आपको future में टीचर ही बनना है। तो इसकी तैयारी आपको 10th पास होने के बाद से ही स्टार्ट करनी होती है . क्योंकि B.Ed के course  में admission लेने से पहले ही आपको यह तय करना होता है कि आपको exactly कौन से students को सिखाना है। यानी school के students को या फिर college के students को और आपको कौन सा subject  उनको सिखाना है? यह सब आपको पहले ही तय करना होता है | 
 
और उसके हिसाब से अपना graduation complete करना होता है। जैसे अगर आपको mathematics teacher बनना है स्कूल में तो आपको अपनी graduation science की stream  से complete करनी है ।और आपके studies के अंदर mathematics subject होना चाहिए। कहने की बात यह है कि अगर आपको hindi का टीचर बनना है,English का टीचर बनना है, physics  का टीचर बनना है,chemistry का टीचर बनना है, या फिर किसी भी subject का टीचर बनना है, तो आपको उस subject को लेकर ही अपना graduation complete करना है . और B.Ed के course  में आपको तभी  admission मिलेगा जब आपकी graduation में minimum 50% marks  हो । जो भी  SC, ST और OBC केटेगरी के students  है उनको 5% तक की छूट दी जाती है। मतलब अगर आप 45% भी लाते हो graduation में तो भी ऑफ future  में B.Ed का course  करके टीचर बन सकते हो।  B.Ed का course  करने के लिए आपकी age  minimum  21- 40 years  के अंदर होनी चाहिए।

अभी हम यह जान लेते हैं कि B.Ed का course कैसे करें? क्या प्रोसेस होती है ?

 B.Ed का course  करने के लिए जैसे ही  आप 10th pass out  हो जाते हैं तो आपको एक अहम decision  लेना होता है,कि आपको school  का teacher बनना है, कि college के students के टीचर बनना है। अगर आपको college  के student का टीचर बनना है . तो उसने भी catagory है कि आपको Arts  के students को सिखाना है, commerce के student को सिखाना है या फिर science की stream वाले student को सिखाना है। 

तो इनमें से पहले यह select करो कि आपको कौन सी student को सिखाना है। अगर आपको 10th class तक कि students को  सिखाना है तो  आपको अपना graduation अपने मन पसंदीदा subject लेकर ही complete करना है। अगर आपको Arts  के student  का टीचर बनना है तो आपको अपना graduation, Arts  की stream  से complete करना है। 
अगर आपको commerce के students को सिखाना है . तो आपको अपना graduation commerce से complete करना है। अगर आपको science के students का टीचर बनना है तो आपको अपना graduation, science की stream से ही complete करना है। उसी तरीके से अगर आपको commerce के students को Economic सीखना है तो आपको अपना graduation, commerce stream से उसी subject के साथ graduation कंप्लीट करना है .
 
School का teacher बनना आसान है। आपको बस अपना graduation science  , commerce ,Arts या फिर  किसी भी stream  से कंप्लीट करना है।  जैसी आपका graduation कंप्लीट हो जाएगा और आपका graduation का result आपके हाथ में होगा और result में 50% के ऊपर मार्स आ जाते हैं तो congratulation  ।आप B.ed का course करने के लिए eligible हो जाती हो | तो  आपको अपने percentage के हिसाब से B.Ed के college के अंदर B.Ed के course  के लिए एडमिशन लेना है। 
 
तो बोहुत सारे colleges अपनी खुद की entrance exam भी रखते हैं ।और कोई कोई college entrance exam नहीं रखते। लेकिन मैं आपको recommend करूंगा के अप्प CET की entrance exam  दो | CET entrance exam देने के बाद आपको किसी भी college के अंदर B.Ed के course  के लिए एडमिशन मिल जाएगा |

और यह course करने के लिए आपको लगभग per year ₹40000 से लेकर ₹60000 तक की फीस कॉलेज को देनी पड़ सकती है। कॉलेज की फीस ऊपर नीचे हो सकती है। कहीं-कहीं कॉलेज ₹70000 तक की फीस में भी फुल course दिखा कर दे देंगे। तो जैसी आपको B.Ed के course  के लिए कोई भी college  मिल जाता है तो simply  उस कॉलेज से आपको 2 ईयर की B.Ed की डिग्री कंप्लीट करनी होती है ।और अपना B.Ed का certificate लेना होता है। B.Ed का certificate जैसी आपके हाथ में आ जाता है तो  आप interview देना स्टार्ट कर सकते हो। और अपने मोनपोसन्दीदा subject के टीचर बन सकते हो। अगर आपको किसी भी school  का principal बनना है तो उसके लिए मिनिमम आपको 6 year teacher  रहना होगा और आपका performance भी अच्छा होना चाहिए। तो ही आप future में एक  principal के पद पर जा सकते हो। 

अगर आपको college student का professor बनना है तो उसके लिए B.Ed से भी काम चल जाएगा । लेकिन मैं आपको recommend करूंगा कि B.Ed की डिग्री के बाद आप M.Ed की डिग्री करो। यह डिग्री लगभग 3 years का  होती है। इस course को करने के बाद आपको बहुत ही आसानी से बड़े college के अंदर बच्चों को पढ़ाने का मौका मिल जाएगा और वहां पर आपको अच्छी सैलरी तो मिलेगी। साथ ही साथ आपका नाम भी रोसन होगा ।

और अगर आपको IIT  college या फिर बड़े-बड़े college के अंदर professor बनना है ,तो उसके लिए आपको B.Ed करने के बाद M. Ed करना है। M.Ed  करने के बाद आपको P.hd की डिग्री भी हासिल करनी है। जब भी आप P.hd की डिग्री हासिल करोगे तो आप IIT  जैसे बड़े college के अंदर as a  professor की  job हासिल कर पाओगे।

अगर हम लोग टीचर की सैलरी की बात करें तो,जो भी स्कूल की टीचर होते हैं, उनको per month ₹25000 से लेकर ₹40000 तक की सैलरी दी जाती है। यह सैलरी experience के हिसाब से बढ़ती जाती है ।और जब आप किसी school  के principal बन जाते हो तो आपको per month  ₹60000 से लेकर ₹80000 तक की सैलरी दी जाती है। अगर आप किसी college  के प्रोफेसर हो  11th एंड 12th के student  को पढ़ा रहे हो तो  वहां पर आपको ₹35000 से लेकर ₹50000 तक की सैलरी per month दी जाती है । 
 
और अगर आप किसी बड़े college  के अंदर Engineering की study  या फिर Medical की study सिखा रहे हो तो वहां पर आपको per month  ₹250000 रुपए से लेकर ₹300000 तक की सैलरी दी जाती है। डिपेंड करता है कि आप student को कौन सा knowledge दे रहे हो। कौन सा subject पढ़ा रहे हो और वह subject कौन से standard  का है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.