Veterinary Course Deatils Salary Jobs in Hindi
हम में से कई सारे स्टूडेंट्स फ्यूचर में एक डॉक्टर बनने का सपना रखते हैं। लेकिन मैं आपको बता देता हूं कि डॉक्टर बनने के लिए mostly स्टूडेंट्स एमबीबीएस सिलेक्ट करते हैं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एमबीबीएस की फीस होती है वह प्राइवेट कॉलेज मे 95 लाख रूपए की होती है। एंड गवर्नमेंट कॉलेजेस में 25 लाख रुपए की होती है। इतनी बड़ी अमाउंट की फीस एक मिडिल क्लास के स्टूडेंट कैसे पे कर सकता है । उसका सपना डॉक्टर बनने,वो सपना ही रह जाता है। लेकिन मैं आपको बता देता हूं कि डॉक्टर बनने के लिए सिर्फ एमबीबीएस करने की जरूरत नहीं है।
आप बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस करके भी डॉक्टर बन सकते हो। बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस की जरिए आप पसु ओर प्राणियों की डॉक्टर बन जाओगे। और पसु ओर प्राणी के डॉक्टर बनने के लिए ज्यादा अमाउंट की फीस भी नहीं देनी पड़ती है। और यह कोर्स करके आप अपनी लाइफ चैट भी कर सकते हो। तो आज की स्पेशल आर्टिकल में आप फुल डिटेल में जानपाएँगे कि वेटरनरी साइंस क्या है? बैचलर ऑफ वेटेनरी साइंस करने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब हासिल कर सकते हो।वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है। क्या एजुकेशन लेना पड़ता है? इस कोर्स को करने के लिए कितने रूपीस की फीस देनी पड़ती है। course कर लेने के बाद आपको कितने रुपए की सैलरी पर मंथ दी जाती है। और आप कौन कौन से बिजनेस स्टार्ट करके अपनी लाइफ सेट कर सकते हो ।और मैं आपको बता देता हूं कि वेटरनरी साइंस एमबीबीएस के कंपैरिजन में काफी बेहतर और अच्छा कोर्स है। इसमें कमाई भी अच्छी है,फीस भी कम है, और यहां पर करियर oppertunities भी ज्यादा है । तो चलो जानलेतेहै वेटरनरी साइंस के बारे में पूरी डिटेल्स ।
1. What is Veterinary
सबसे पहले हम लोग यह जान लेते है की बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस क्या है ?और इसके अंदर हमें क्या सिखाया जाता है?
मैं
आप को बता देता हूं की BVSc का फुल फॉर्म बैचलर इन वेटरनरी साइंस होता है
।और बैचलर इन वेटरनरी साइंस का कोर्स एक प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएशन कोर्स
है। इस कोर्स को कर लेने के बाद आप एक पशु के डॉक्टर बन जाओगे। और इसे
वेटरनरी डॉक्टर भी कहा जाता है। वेटरनरी साइंस, ह्यूमन मेडिकल साइंस की तरह
ही है। बस इसमें हम लोग जानवरों का इलाज और उन को होने वाली बीमारियों के
बारे में पढ़ते हैं। यानी प्राणियों में होने वाली बीमारी का इलाज कैसे
करना है ।और जानवरों की इलाज करने के तरीके के बारे में सिखाया जाता है।
वेटरनरी कोर्स मेडिकल क्षेत्र में काफी अच्छा और ग्रोइंग करियर ऑप्शन है
।क्योंकि आजकल सब लोग अपने घर में एक पेट रखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं
।तो ऐसे में वेटरनरी डॉक्टर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है ।
वेटरनरी साइंस का जो कोर्स होता है, यह कोर्स 5 साल का होता है ।और जैसे ही
कोर्स कंप्लीट हो जाता है तो आपको तुरंत वेटरनरी डॉक्टर की डिग्री मिल
जाती है ।और इस कोर्स को कर लेने के बाद आप वेटरनरी डॉक्टर के तौर पर
प्रेक्टिस कर सकते हो।आपको जानकर काफी ज्यादा खुशी होगी कि बैचलर ऑफ़
वेटरनरी साइंस का कोर्स होता है,ये मेडिकल फील्ड में सबसे सस्ता कोर्स है।
2.How to become a Veterinary Doctor ?
अभी
हम लोग जान लेते है की एक वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए हमें को सा कोर्स
करना पड़ता है। क्या एजुकेशन लीला पड़ता है ।उस कोर्स को करनेके लिए कितने
रूपीस की फीस अति है?
Veterinary डॉक्टर बनने के लिए आपको 12वीं पास
करनि है साइंस स्ट्रीम से। 12वीं पास करते समय ध्यान रखिए कि आप के सिलेबस
में फिजिक्स, केमेस्ट्री एंड बायोलॉजी सब्जेक्ट इंक्लूड होने चाहिए।
बायोलॉजी सब्जेक्ट मैन होना चाहिए । अगर अपने बायलॉजी सब्जेक्ट नहीं लिया
है, तो आप वेटरनरी साइंस का कोर्स नहीं कर सकते ।तो आपको 12वी पीसीबी
सब्जेक्ट के साथ ही पास कर लेने के बाद आपको मिनिमम 12वीं में 55% के ऊपर
मार्स आने चाहिए। तभी मूसली कॉलेज आपको एडमिशन दे देते हैं। 12वीं पास कर
लेने के बाद आपको नीट की एंट्रेंस एग्जाम देने हैं ,ताकि आपको किसी भी
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाए।
यह तीनों कंडीशन अगर आपकी कंप्लीट होती है तो आप फ्यूचर में वेटरनरी साइंस का कोर्स कर सकते हो।
तो आइए वेटरनरी साइंस के कोर्स के बारे में जान लेते हैं। जैसे कि मैंने
आप सभी को कहा था कि वेटरनरी साइंस के जो कोर्स होता है, यह 5 इयर्स का
कोर्स होता है । इस कोर्स को करने के लिए आपको हर साल कॉलेज को 30 से 40
हजार रूपीस की फीस देनी होती है। यानी यह कोर्स 5 साल का होता है। इस
course की फुल फीस डेढ़ लाख से ₹200000 तक की होती है। जो एमबीबीएस के
कंपैरिजन में काफी कम है और वेटरनरी साइंस का कोर्स करने के बाद आपके सामने
जॉब की लाइन लग जाएगी।
अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है साइंस
की स्ट्रीम से और इसके बाद आपने सोचा है कि फ्यूचर में आपको वेटरनरी डॉक्टर
बनना है ।,तो उसके लिए मार्केट में कई सारे डिप्लोमा कोर्सेज अवेलेबल
है।जो करके आप अपनी लाइफ सेट कर सकते हो।
ओडिप्लोमा में आप
डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी का कोर्स कर सकते हो ।जो 2 साल का होता है।
या फिर आप बैचलर इन वेटरनरी साइंस का कोर्स कर लिया है ,और आपको फ्यूचर में
ओर सीखना है। तो आप मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस का कोर्स वी कर सकते हो। वह
भी 2 साल का होता है ।या फिर आप पीएचडी इन वेटरनरी साइंस कर सकते हो ,जो 2
साल का होता है। इनमें से कोई भी एक कोर्स करने के बाद आप एक अच्छे
वेटेरनरी डॉक्टर बन जाओगे।
3. Jobs After B.V.Sc
तो अभी हम जान लेते हैं कि वेटरनरी साइंस का कोर्स कर लेने के बाद हमें
किन-किन पोस्ट पर जॉब हासिल होगी । मैं आपको बता देता हूं कि बैचलर ऑफ
वेटरनरी साइंस का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप वेटरनरी सर्जन, वेटनरी
ऑफिसर, एनिमल केयर स्पेशलिस्ट, सोशल वर्कर, एनिमल ब्रीडर, एनिमल साइंटिस्ट
एंड इस तरीके से कई सारी पोस्ट पर जॉब हासिल करके अपनी लाइफ सेट कर सकते हो
।
ओर बैचलर ऑफ वेटेरनरी साइंस का कोर्स कर लेने के बाद स्टूडेंट साइड
बाय साइड जॉब तो करते हैं। साथ ही साथ अपना एक पेट का क्लीनिक भी ओपन कर
लेते हैं। जहां रेगुलर बेसिस पर कस्टमर gain करके 1 महीने के लाख रुपीस की
कमाई वेटरनरी साइंस के स्टूडेंट कर लेता है ।
4.Salary of B.V.Sc Course
एक वेटेरनरी डॉक्टर की पर मंथ ₹40000 की सैलरी as a freshe दीया जाती है । अगर उसके पास 3 ईयर्स एक्सपीरियंस आ जाता है तो उसको पर मंथ ₹80000 की सैलरी दी जाती है ।और एक वेटरनरी डॉक्टर के पास 5 इयर्स के ऊपर का एक्सप्रेस आ जाता है। उस पर्सन को किसी भी क्लीनिक में या फिर किसी भी जॉब पर ₹120000 की सैलरी दी जाती है। अगर आपके पास कुछ पैसे इकट्ठे होंगे तो आप साइड बाय साइड अपना पेट का क्लीनिक भी ओपन करके लाखों रुपए की कमाई हर महीना कर सकते हो । जॉब के साथ-साथ बिजनेस करने की आपूर्ति भी एक वेटरनरी डॉक्टर को मिल जाती है।
Post a Comment
0 Comments